कोलारस -गत रात्रि अति बर्षा के चलते क्षेत्र के लुकवासा, रिजोदा, देहारदा सड़क सहित अनेक गांबो में भारी नुकसान हुआ है अनेक जगह आज अति बर्षा के चलते कई घरों में चूले तक नही जले जैसे ही क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव को इसकी जानकारी लगी वह पीड़तो के बीच पहुँचकर उनका कुशलक्षेम जाना व प्रशासन को शीघ्र पीड़ित परिवारों का सर्बे कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिये यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार व कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है पीड़ितों की हर संभव उचित मदद की जायेगी
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/