पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एंव एसडीओपी महोदय संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिनांक 18.06.2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि पुराना खण्डहर सर्किट हाउस बैराड मे एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिये खडा है बाद सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर पुराना खण्डहर सर्किट हाउस बैराड से उक्त व्यक्ति को पकडा तथा विधि विरूद्ध बालक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 8.20 ग्राम कीमती 1 लाख 60 हजार रूपये की जप्त की गई बाद विधि विरूद्ध बालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 174/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
जप्त शुदा माल मश्ररूका अवैध मादक पदार्थ स्मैक 8.20 ग्राम कीमती 1 लाख 60 हजार रूपये
सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, सउनि तेज सिंह गौड, सउनि हरिओम पाण्डेय, आर.875 ज्ञान सिह रावत आर. 1076 रणजीत रावत, आर. 150 अतर सिह रावत, आर. 660 लोकेन्द्र सिह, आर.960 अरूण जादौन की विशेष भूमिका रही।