डेढ़ माह पहले हुई थी शादी -
जानकारी के मुताबिक, सुरवाया थाना क्षेत्र के भड़ाबावड़ी निवासी काजल जाटव की शादी 30 अप्रैल को शिवपुरी की खुड़ा बस्ती में रहने वाले गोलू जाटव से सामाजिक सम्मेलन में हुई थी। लेकिन मंगलवार की शाम काजल का शव उसकी ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। किरायेदार के बच्चे ने सबसे पहले काजल को फांसी पर लटका देखा।
विधवा की तरह मायके छोड़ गया था पति - मां
इस बीच, काजल के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। काजल की मां कुसेंद्र जाटव ने बताया कि दामाद गोलू बाइक एजेंसी में काम करता था और नशे का आदी था। नशे की हालत में वह अक्सर काजल के साथ मारपीट करता था। करीब 15 दिन पहले वह काजल को विधवा की तरह मायके छोड़कर गया था, उस वक्त बेटी के गले में ना तो मंगलसूत्र था, ना बिछिया, कोई भी शादीशुदा महिला की पहचान नहीं थी। पूछने पर बेटी ने चुप रहने को कहा था।
कुसेंद्र का कहना है कि कुछ दिनों बाद गोलू काजल को जबरन अपने साथ ससुराल ले गया और अब उसकी मौत की खबर आ गई। उनका आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष ने मिलकर काजल की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
कोतवाली पुलिस के एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पति को हिरासत में लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ मायके पक्ष के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।