थाना सतनवाङा पुलिस की बड़ी करवाई, फर्जी तरीके से भर्ती होने वाले अभ्यर्थी निर्भय सिहं गुर्जर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

0

 


दिनाकं 10.05.2025 को कार्यालय सेनानी 18 वी वाहिनी विसबल शिवपुरी म0प्र0 के पत्र क्रं./18बटा/विसबल/स्था/799-A/2025 दिनाकं 09/05/2025 के पालन में आरोपी  निर्भय सिहं गुर्जर पुत्र  सुघर सिंह गुर्जर  निवासी ग्राम डांडा खिरक जखौदा थाना भंवरपुरा तहसील घाटीगांव जिला ग्वालियर म.प्र. के विरूद्ध थाना सतनवाडा पर अपराध क्रमांक- 81/2025 धारा- 420, 419 भादवि. ¾ परीक्षा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना धारा 467,468,471,120(बी) भा.द.वि. इजाफा की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड, उप पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.06.2025 को फर्जी तरीके से भर्ती हुये आरोपी निर्भय सिहं गुर्जर पुत्र सुघर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम डांडा खिरक जखौदा थाना भंवरपुरा तहसील घाटीगांव जिला ग्वालियर म.प्र. को एबी रोड डाडा खिरक तिराहा घाटीगांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज दिनांक-18.06.2025 को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया। 

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा,सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक,प्र.आर.134 सुरेन्द्र सिंह सुमन ,प्र.आर.571 भगवानलाल ,आर.1034 दीपक किरार, आर.653 तहसीलदार गुर्जर ,आर.826 प्रशांत गुर्जर,आर.521 सौरभ राजावत,आर.चा.114 शिवराज हिण्डोलिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top