ग्राम काजीखेड़ी में कीचड़ में हुआ रास्ता तब्दील, बच्चे स्कूल जाने को तरस रहे ग्रामीण का निकलना हुआ दूभर

0


 कोलारस। कोलारस जनपद पंचायत भडौता के ग्राम  काजीखेड़ी में ग्रामीण कीचड़ में से निकलने के लिए लाचार हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि हमारे इस गांव में लगभग 20-25 परिवार है जिसमें करीबन दो ढाई सौ लोग निवास करते हैं सभी लोग इस कीचड़ भरी रास्ते से निकलने के लिए लाचार हैं स्कूल के समय छोटे-छोटे बच्चे इस रास्ते से बहुत ही तकलीफों से निकल पाते हैं। जिसके कारण उनके पूरे कपड़े गंदे हो जाते हैं यहां तक की  बस्ते में रखी किताबें भी गंदी हो जाती है ग्रामीणों का कहना है कि यहां के सरपंच को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। काजीखेड़ी की महिला सुशीला गुर्जर ने बताया कि बरसात के कारण पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है हमारे छोटे-छोटे बच्चे और हम इस रास्ते से निकल नहीं पा रहे हैं। क्योंकि पानी भरा हुआ है और गड्ढे के कारण रास्ता खराब हो गया है और कीचड़ ही कीचड़ भरी हुई है। काजीखेड़ी के ग्रामीण बहादुर ,अवतार ,धर्मवीर ने बताया कि यहां तक की इस समस्या की जानकारी हमारे द्वारा जन समस्या निवारण शिविर ज्योतिराज सिंधिया द्वारा तहसील कोलारस में 

10 फरवरी 2025 को सिंधिया के समक्ष

टोकन/क्रमांक 206, मैं बताया गया था.कि

कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भडौता मार्ग से होते हुये ग्राम चक्करा को जाने वाला शासकीय कच्चा रास्ता है उक्त रास्ता कोलारस से लगभग 5 किमी. की दूर पर है जिसका शासकीय रास्ते का खसरा सर्वे नम्बर 809, 896, 795, 789 है उक्त रास्ते पर वर्तमान में हम ग्रामीणों द्वारा अपने निजी खेतों से अपने स्वयं के खर्चे से लगभग 100 ट्राली मिट्टी निकालकर शासकीय रास्ते को दुरूस्त किया गया है। उक्त रास्ता मिट्टी का होने से वारिश के मौसम में पुनः गड्डे तथा कीचड़ हो जाती है और अधिक वारिश होने से मिट्टी वह जाती है जिससे रास्ता उबड़ खाबड हो जाता है उक्त रास्ते पर आने जाने में हम ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा कच्चा रास्ता ग्राम भडौता प्रधानमंत्री सड़क तथा ग्राम साखनौर प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ता है इस लिये उक्त रास्ते का पक्का होना आति आवश्यक है जिससे हम ग्रामीणों को वारिश के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए कोलारस के विधायक महेंद्र सिंह यादव से गुहार लगाई है 


वहीं दूसरी ओर सरपंच शिव सिंह गुर्जर का कहना है कि काजी खेड़ी के कोई भी रहवासियों द्वारा  आज तक मुझे इस समस्या के बारे में  अवगत नहीं कराया गया आपके द्वारा जानकारी दी गई है शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। 


वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश शाक्य का कहना है कि आपके द्वारा जानकारी दी गई है काजी खेड़ी के इंजीनियर से जानकारी लेकर शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top