पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

0


 शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र की पुरानी शिवपुरी निवासी फरजाना खान ने अपने पति, देवर और देवरानी द्वारा की जा रही शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जनसुनवाई में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। फरजाना ने बताया कि उसका निकाह 14 वर्ष पूर्व शाकिर खान उर्फ बंटी से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती रही। पीड़िता के पिता ने जमीन का हिस्सा भी दामाद को दे दिया, फिर भी प्रताड़ना बंद नहीं हुई।


फरजाना ने बताया कि पति के किसी विवाहित महिला से अवैध संबंध हैं। जब इस संबंध में उसने विरोध किया तो बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने देहात थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, यहां तक कि 30 मई को अपने पति को उस महिला के साथ रंगेहाथ पकड़वाकर पुलिस को दिखाया, फिर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टा उससे प्रमाण मांगे गए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित महिला के पति ने भी थाने में बयान दिए थे, बावजूद इसके पति को छोड़ दिया गया।


पीड़िता का कहना है कि पति अब खुलेआम धमकी दे रहा है कि वह कुछ भी कर सकता है और पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। फरजाना ने बताया कि वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पिता के घर में रह रही है और पति की तरफ से कोई भरण-पोषण की सहायता नहीं दी जा रही। हाल ही में 2 जून को भी उसने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


जनसुनवाई में कलेक्टर से न्याय की अपील करते हुए फरजाना ने कहा कि उसके पति शाकिर खान, देवर सोनू खान व अन्य पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए ताकि उसे और उसके बच्चों को सुरक्षा और न्याय मिल सके।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top