कोलारस तहसील के ग्रामीणों ने उठाई सड़क सुधार की माँग एडवोकेट रमेश मिश्रा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0


 शिवपुरी। कोलारस तहसील के ग्राम वेंहटा से ग्राम टीला तक की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। इस संबंध में एडवोकेट रमेश मिश्रा द्वारा शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें इस मार्ग की मरम्मत की माँग की गई है।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम वेंहटा से ग्राम टीला तक लगभग दो किलोमीटर का मार्ग अत्यंत खराब अवस्था में है, जिससे राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, साइकिल और दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता कोलारस होते हुए शिवपुरी जाने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है।


एडवोकेट मिश्रा ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि शीघ्र ही संबंधित विभाग को निर्देशित कर इस सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top