खनियांधाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही

0

 


आरोपी के खेत से गांजे के 17 पेड़ बजनी 13 किलो 300 ग्राम जप्त कर आरोपी भैयासाहब उर्फ गनपत यादव को  गिरफ्तार किया ।


पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं  शराब की रोकथाम हेतु  आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में  अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में कल दिनांक 21.06.2025 की शाम खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नदनवारा का भैयासाहब पुत्र लखन सिंह यादव अपने मकान  के पीछे अपने अधिपत्य एवं स्वामित्व वाले  खेत मे भारी मात्रा मे अबैध रुप से गांजा के पेड उगाये हुये है ,उक्त मुखबिर सूचना के आधार पर भैयासाहब यादव के खेत पर दविस दी गई तो  एक व्‍यक्ति पुलिस को देखकर भाग खडा हुआ  जिसे हमराही फोर्स व साक्षी  की मदद से घेरकर पकड़ा , नाम पता पूछा तो उसने अपना  नाम  भैयासाहब  उर्फ गनपत यादव पुत्र लखन सिंह यादव उम्र 40 साल  निवासी ग्राम नदनवारा  थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी  (म.प्र.) का होना बताया ,भैयासाहब यादव के खेत की तलाशी ली गयी तो खेत मे 17 पौधे हरे गांजे के पाये गये आरोपी  भैयासाहब  उर्फ गनपत यादव से हरे गांजे के पेडों के संबंध मे पूछताछ की तो बताया कि मैं करीबन तीन बर्ष से अपने स्वामित्व /अधिपत्य के खेत पर गांजे के पेड उगाकर खेती कर रहा हूं  तथा लोगों को सुखाकर पुडिया बनाकर बिक्री करता हूं । भैयासाहब  उर्फ गनपत यादव से गांजा रखने एवं उगाने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया । भैयासाहब  उर्फ गनपत यादव का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर ही गाजें के पोधों को तौला गया तो कुल बजनी 13 किलो 300 ग्राम कीमती 150000 रूपेय के  होना पाये गये जिन्हे मौके पर  जप्त कर  आरोपी  भैयासाहब  उर्फ गनपत यादव को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 300/2025  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम  किया गया है । 

इनकी रही भूमिकाः-   निरीक्षक सुरेश शर्मा ,उनि अरबिंद सिंह चौधरी , सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,सउनि रामसिंह भिलाला , पप्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया ,आर.1073 अनूप ,आर. 363 जयवीर ,आर. 781 हेमसिंह ,आर. 671 रवि वाथम , आर.1046 बलराम ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top