दिनाँक 21.06.25 को फरियादिया बूदी पत्नी श्रीलाल परिहार उम्र 60 साल निवासी ग्राम लालपुर कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो (1) दिनेश पुत्र हरनाम सिहं ठाकुर (2) गुड्डू उर्फ नहार सिहं ठाकुर पुत्र हरनाम सिहं ठाकुर नि० गण ग्राम लालपुर (3) आदित्य गुर्जर पुत्र बीरेन्द्र सिहं गुर्जर नि० ग्राम हाजीनगर (4) रामवरन गुर्जर पुत्र नबल सिहं गुर्जर नि० कृष्णागंज करैरा द्वारा फरियादिया को मां बहिन की जाति सूचक गालियाँ देने व मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिस पर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 491/25 धारा 109,115(2),296,3(5) बीएनएस एवं 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में फरार आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के आदेश से आरोपियो के बिरूद्ध दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु प्रथक प्रथक 04 टीमो का गठन किया गया है।
आज दिनांक- 22.06.2025 को पुलिस टीमो के द्वारा दस दस हजार का इनामी
(1) आदित्य गुर्जर पुत्र बीरेन्द्रसिह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी हाजीनगर
(2) रामवरन पुत्र नवलसिह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कृष्णागंज करैरा को गिरफ्तार किया गया है आरोपियो से एक 12 बोर की दुनाली एवं एक अदिया व राउंड जप्त किये गये।