थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से भर्ती होने वाले अभ्यर्थी मोनू रावत को किया गिरफ्तार

0

 


दिनाक 24.05.2025 को प्र.आर.444 नारायण सिहं 18वी वाहिनी शिवपुरी द्वारा कार्यालय सेनानी 18वी वाहिनी विसबल शिवपुरी म०प्र० के पत्र क्रं./18 बटा/विसबल/स्था/918/2025 दिनाक 24/05/2025 के पालन में आरोपी मोनू रावत पुत्र पातीराम रावत निवासी ग्राम बाबडी थाना टैंटरा सबलगढ पोस्ट अतर अटार जिला मुरैना (म.प्र.) के विरुद्ध थाना सतनवाडा पर अपराध क्रमांक- 89/2025 धारा 420, 419 भादवि. 3/4 परीक्षा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना धारा 467, 468, 471, 120 (बी) भा.द.वि. इजाफा की गई।

 पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमन सिंह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एंव कुशल मार्गदर्शन में थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.06.2025 को फर्जी तरीके से भर्ती हुये आरोपी मोनू रावत पुत्र पातीराम रावत निवासी ग्राम बाबडी थाना टैंटरा सबलगढ पोस्ट अतर अटार जिला मुरैना (म.प्र.) को गिरफ्तार कर आज दिनांक- 22.06.2025 को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया।

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, उनि. धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी बम्हारी, प्र.आर. 695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर.619 पवन कुमार, आर. 653 तहसीलदार गुर्जर, आर. 1139 विनोद राठौर, आर. 1164 शिवराज धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top