शिवपुरी जिले में बेखौफ हुए अपराधी, जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.आपसी विवाद हो या आपराधिक मंशा बात-बात पर मारपीट ओर हत्या अब आम हो गयी है । बीते महीने में जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कही भी किसी के साथ मारपीट करते नजर आते है जिस से आम जनता में दहशत का माहौल है. हालांकि की इस शहर की पहचान भ्रष्टचार के साथ साथ नशे की भी होगी है लेकिन अब गुंडागर्दी ने पिछले कुछ महीनों से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिस पर पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी का डर अब इन गुंडे बदमाशों के अंदर से खत्म हो गया है यही वजह है पुलिस का सही तरह से मॉनिटरिंग शहर में न करना ओर अपराधी का निरक्षण न करना अपराधी के हौसले को बुलंद कर रहा है हाल ही में माइनिंग अधिकारी के साथ जो कुछ भी हुआ वो चर्चा का विषय बना ही था कि अब बीच शहर में शिवपुरी के खुद के भाजपा नेता के भाई के साथ मारपीट कही सवाल शिवपुरी के जनप्रतिनिधि, शिवपुरी पुलिस पे केंद्रित कर रही है क्यों कि जब जब यहां के जमीनी मुद्दे जैसे कि नशेड़ियों और शराबियों का अड्डा बन चुके शिवपुरी पे की जाती है तो वह से खबर लिखने वाले पर सीधा प्रेशर बना कर जिम्मेदार अधिकारी ओर नेता अपनी जीत दर्ज करवा लेते है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ओर दिए वादे को भूलते हुए शिवपुरी जिले की जनता को सुरक्षित नहीं रख पाए है ताजा मामला सूत्र की ओर से आज का बताया जा रहा है यहां एक व्यापारी जब रस्ते से जा रहा था जब बे वनस्थली होटल के पास आया तभी उस पर गौरव पचौरी नाम के शख्स ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया जिसके बाद संसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता के पुत्र ने घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए सूत्र बताते है कि उक्त व्यक्ति राकेश समूल दास परिवार से ही है ऐसे में सवाल बढ़ा है जब नेता ओर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के सेनापति के परिजन ही शहर में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे इस लूट मार नशे से सुरक्षित रहेगी ?
जनता में दहशत, पुलिस पर उठ रहे सवाल
लगातार हो रही हत्याओं और पुलिस की विफलता से जिले के लोग दहशत में हैं. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन मामलों में कब तक गिरफ्तार कर पाती है और आमजन में भरोसा बहाल कर पाती है.....