जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्त के दौरान करैरा बाजार में आरक्षक मधुर श्रीवास्तव व नगर रक्षा समिति सदस्य अशोक सेन को एक अकेली युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी पूछताछ पर युवती ने अपना नाम सीता यादव पत्नी हल्के उर्फ अरुण विश्वकर्मा, निवासी ग्राम ढला, थाना भौंती जिला शिवपुरी बताया सीता ने बताया कि वह 9 जून 2025 को मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के पास से ब्याहकर ग्राम ढला आई थी, परंतु बिना ससुराल पक्ष को सूचना दिए वह 25 किलोमीटर पैदल चलकर रात में करैरा पहुंच गई थी और मायके लौटना चाह रही थी
मामले की गंभीरता को समझते हुए गश्त दल ने तुरंत मोबाइल पार्टी को सूचित किया सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान व चालक आरक्षक राघवेंद्र यादव ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ग्राम ढला तथा थाना भौंती से संपर्क स्थापित किया और युवती के ससुराल पक्ष को सूचना दी उनकी तत्परता और जिम्मेदार कार्यप्रणाली के चलते युवती के पति व परिजन रात में ही थाने पहुंचे और सीता को सकुशल अपने साथ ले गए.!!