शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि में समर कैंप के आयोजन की हुई शुरुआत

0


 कोलारस। कोलारस के मानिपुरा ऐबी रोड़ स्थित शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि. (सी.एम.राइज) में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों में विभिन्न कलाओं एवं प्रतिभाओं के विकास के लिए समर कैंप का आयोजन की शुरुआत 1 मई से हो चुकी है जिसमें विभिन्न कलाओं एवं विधाओं का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है.  शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि. के प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय  में आयोजित समर कैम्प में प्रतिदिन सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक आयोजित किए जा रहे जिसमें बच्चों को समर कैम्प में कम्प्यूटर शिक्षा चित्रकला, मूर्तिकला, मेहंदी, रंगोली, योगा, नैतिक शिक्षा, सामाजिक जागरूकता आदि विधाओं में पारंगत किया जा रहा है. इसके अलावा खेल-खेल में बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग एवं सांस्कृतिक कलाओं जैसे परम्परागत शिक्षा भी प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पारंपरिक दैनिक खेल खेलना भी सिखाया जा रहा है। बच्चों में प्रतिदिन उत्साह देखते ही बनता है। सभी बच्चे बडे ही उत्साह के साथ सभी कलाओं में रुची दिखा रहे हैं। विवेक नामदेव (कम्प्यूटर शिक्षक),  मोनू कुशवाह (पेन्टिंग शिक्षक) एवं सौरभलोधी (नृत्य मास्टर) के मार्गदर्शन में समर कैम्प का संचालन प्राचार्य  राकेश कुलश्रेष्ठ द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top