ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यवाही के दौरान कलेक्टर द्वारा शहरवासियों से की अपील

0


 पहलगाम की आतंकवादी नृशंस घटना के पश्चात भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की जा रही सैन्य कार्यवाही से उत्पन्न स्थितियों के महदेनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन जिला शिवपुरी के निवासियों से निम्नानुसार अपील करता है:-


1. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे कि फेसबुक, व्हाटस्पप, इंस्ट्राग्राम सहित विभिन्न सोशल साईट्स पर कोई ऐसे संदेशों को प्रसारण या फारवर्ड न करें जिसमें रक्षा संबंधी ऐसे तथ्य हों जो रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी से विपरीत हों या उनमें सत्यता न हों। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सामाजिक उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो, वीडियो इत्यादि जिनमें से समाज की धार्मिक, सामाजिक भावनायें भड़क सकती हैं या साम्प्रदायिक विद्वेष फैलने की संभावना हो, उसे न तो प्रसारित करें यदि ऐसा कोई संदेश देखें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 70491-01055 पर जानकारी देना सुनिश्चित करें।


2. राष्ट्रीय या राजकीय मार्गों से गुजरने वाले सैन्य वाहनों की किसी भी प्रकार की वीडियो न बनायें और न ही शेयर करे। यदि ऐसा कोई वीडियो आपकों प्राप्त होता है तो आप तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें।


3. मोबाईल में आने वाले अवांछित लिंक, मैसेज इत्यादि पर क्लिक न करें, यह सायबर अटैक हो सकता है।


4. जिले में सायरन की आवाज बजने पर, शांत रहें किसी भी  प्रकार के भय से ग्रसित न हों, घर में हों तो सर को अपने हाथों से ढकते हुए जमीन पर लेट जायें, खिड़की और दरवाजें के समीप खड़े न हों। बहुमंजिला ईमारतों में रहने वाले नागरिक इस दौरान लिफ्ट का प्रयोग न करते हुए अनिवार्य रूप से सीढियों का ही प्रयोग करें ताकि बिजली आपूर्ति अवरूद्ध होने पर लिफ्ट में फंसने की संभावना न रहे। अपने बच्चों को भी इस तरह की जानकारी दें।


5. यदि ऐसा कोई सायरन सांय काल या रात्रि में बजता है तो घर के सभी लाईट बंद करें। गैस सिलेंडर बंद करना न भूलें। खिडकियों पर पर्दे डालें और हल्की रोशनी का दीपक जला सकते हैं। रास्ते में होने की स्थिति में गाड़ी घड़ी कर हेडलाईट बंद करें तथा किसी सुरक्षित जगह खड़े हों। चौराहों में इकट्ठा न हो।


6. घर में टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा किट लेकर रखें। परिवार के सभी सदस्यों के व्लर्ड ग्रुप, आधार कार्ड सुरक्षित एक जगह रखें।


7. यदि कहीं कोई आगजनी की घटना होती है या कोई व्यक्ति घायल होता है तो इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस कंट्रोल रूम 70491-01055 या निकटतम पुलिस स्टेशन को देना सुनिश्चित करें।


8. यदि किसी नागरिक को जिले में निवासस्त किसी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिक का संज्ञान है तथा जो बिना वीजा या वीजा अवधि समाप्त होने के पश्चात भी निवासरत है तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 70491-01055 को या अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मो.न.88390-94285 या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो.न. 87705-16920 पर जानकारी अनिवार्यतः दें।


9. जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए समय-समय पर भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top