गायत्री परिवार का घर-घर यज्ञ का आयोजन 12 मई सोमवार से होगी शुरुआत

0


कोलारस। गायत्री परिवार द्वारा घर-घर  यज्ञ का आयोजन की शुरुआत 12 मई  सोमवार से होगी।  बुद्ध जयंती दिनांक 12 मई सोमवार को कोलारस तहसील के प्रत्येक ग्राम स्तर पर गृह गृह गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाना है, उक्त जानकारी कोलारस गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश दागी ने जानकारी देते हुए बताया एवं साथी ही कोलारस शक्तिपीठ से जुड़े परिजनों एवं तहसील समन्वयक से जुड़े सदस्यों सहित युवाओं धर्म प्रेमियों से से निवेदन किया  कि अभी से अपने अपने परिचितों एवं पड़ौसियों से यज्ञ हेतु सहमति प्राप्त कर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था हेतु मार्गदर्शन करने की कृपा करें एवं गायत्री यज्ञ हेतु शान्ति कुंज हरिद्वार से जारी संक्षिप्त वीडियो सभी के मोबाइल में पहुंचाने की कृपा करें। सभी परिजन अपने अपने यज्ञ की सहमति लेकर सूची तैयार कर ले एवं सम्पर्क अवश्य कर ले गायत्री परिवार कोलारस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश दांगी ने समस्त लोगों से 12 मई सोमवार को घर-घर में यज्ञ करने की अपील समस्त धर्म प्रेमियों  से की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top