आंतरि जिला ग्वालियर। कडी मेहनत लगन से हर मंजिल पा सकते है यही कर दिखाया है ग्वालियर के होनहार छात्रा नौरीन खान ने कक्षा दसवीं में 97.6 अंक प्राप्त कर नगर एवं गांव का नाम रोशन किया है आंतरि जिला ग्वालियर के रहने वाले अब्दुल हफीज खान पुत्री नौरीन खान सी. ऍम राइज पदमा राजे स्कूल से कक्षा 10 के छात्रा के रूप में 500में से 488 अंक प्राप्त कर अंग्रेजी में 98 अंक, हिंदी में 96 मैथमेटिक्स मे 100 साइंस में 98 सोशल साइंस में 96 उर्दू मे 91 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की हैं। नौरीन खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया है नौरीन खान आगे चलकर डॉक्टर बन मानव सेवा करना चाहती है ।