दिनांक 05.05.2025 को फरियादिया निवासी खिन्नी नाका शिवपुरी ने एक टाईप सुदा आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय प्रिंसिपल WISDOM HIGHT SCHOOL शिवपुरी के खिलाफ बेहोश कर उसके साथ गलत काम (बलात्कार) करने एंव अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार गलत काम किया व जान से मारने की धमकी देने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 64(2) (M) ,351 (3), 123,79 बी. एन. एस का कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौङ के मार्ग दर्शन मे तत्परता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन मे, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना फिजिकल पुलिस ने दिनांक 06.05.2025 को आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय पुत्र श्यामविहारी उपाध्याय उम्र 47 साल निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक नवीन यादव, उनि देवराज परिहार, प्र.आर.22 अंकित सिंह राजावत, प्र.आर.798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्र.आर.486 सुशील जाट, आर 755 पुष्पेन्द्र रावत, आर 518 हरिओम रावत, सैनिक 288 रिन्कू बाथम,