शिवपुरी - आज दिनांक 6 अप्रेल 2025 को श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव मोहम्मद दारा खान साहब जिलाध्यक्ष रसीद गुड्डू खान, कार्यकारी अध्यक्ष राम यादव, उपाध्यक्ष ज़की खान सचिव मणिकांत शर्मा का यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल शौकीन अहमद जिला ब्यूरो चीफ,युसूफ खान जिला ब्यूरो चीफ, मोहम्मद इरशाद खान सिटी रिपोर्टर टीम,द्वारा स्वागत यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल प्रदेश कार्यालय पर किया गया।
स्वागत कर्ता - शौकीन अहमद (पप्पू भाई), यूसुफ खान, हैदर खान, मणिका शर्मा, बबीता परमार, अरशद अली, तारिक़ सिद्दीकी, विकास दंडोतिया, समीर पाशा, चाँद खान, प्रेम भाई, विनोद खटीक, मोहम्मद इरशाद, इमरान ख़ान, इंतिखाब खान आदि शामिल रहे।
Dara Mohammed साहब (मो. दारा मामू) को श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव बनाए जाने पर बहुत बहुत मुबारक बाद देता हूं।