यातायात पुलिस द्वारा यात्री बसों के विरूध्द चलाया चेकिंग अभियान

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शिवपुरी के मार्गदर्शन में पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैण्ड पर यात्री बसों के विरूध्द चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें थाना प्रभारी यातायात रनि. रणवीर सिहं यादव व सूबेदार प्रियंका घोष व यातायात का बल उपस्थित रहा। चेकिंग अभियान के दौरान पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैण्ड पर लगभग 40 यात्री बसों को चेक किया गया जिनके कागजात सही पाये गये। चेकिंग के दौरान कई बसों में फर्स्ट एण्ड बॉक्स एवं नंबर प्लेट एवं अन्य कई कमियाँ पाये जाने से 14 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 7700/- रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई। यात्री बसों के विरूध्द समय समय पर चेकिंग अभियान चलता रहेगा।

               यातायात पुलिस शिवपुरी सभी यात्री बस चालकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top