पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में आज दिनांक 13.05.2025 को थाना दिनारा के अपराध क्रमांक -208/2023 धारा 34(1), 34(2), 49 (क) आबकारी एक्ट मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 01-01 हजार का घोषित इनामी दो वर्षों से फरार आरोपीगण करन पुत्र सरूआ परिहार उम्र 51 साल व सौरभ पुत्र कल्याण परिहार उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम उटवाह थाना दिनारा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी थनरा उनि भावना राठौड, आर. रामअवतार लोधी, आर. बलवीर बघेल, आर. धर्मेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।