युवक की लात गूसो से पिटाई जान से मारने की धमकी पुलिस ने किया मामला दर्ज

0


 कोलारस।  शिवम सिकरवार पुत्र मुकेश सिंह सिकरवार उम्र 18 साल निवासी जेल कालोनी जगतपुर ने बताया कि कल सोमवार दिनाक 12.05.2026 की रात्रि करीबन 11 बजे की बात होगी मैं अपनी जगतपुर चौराहे वाली दुकान के बाहर खड़ा था तभी अमित खटीक अपने दोस्त के साथ आया और मुझसे सिगरेट ली मैने सिगरेट के रूपये मांगे तो अमित और उसका दोस्त मुझसे मा बहिन  की गंदी गंदी गालिया देने लगा मैने गालिया देने से मना किया तो अमित बटीक और उसके दोस्त ने मेरी लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे मेरी पीठ में व सिर में और अण्डकोष में मूंदी चोटे आई है। मौके पर मेरा दोस्त बादल चंदेल और मेरा भाई दीपू सिकरवार आ गये थे जिन्होने मुझे बचाया व घटना देखी है। अमित बटीक और उसका दोस्त जाते जाते मुझसे कह रहे थे कि आइंदा रूपये मांगे तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top