शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

0

 शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता कर अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में राजस्व विभाग, नगर पालिका, माइनिंग और पोषण आहार केंद्रों में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं, जिन पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।



विधायक ने विशेष रूप से शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव को घेरते हुए कहा कि सुरवाया क्षेत्र की 1500 बीघा सिंचित जमीन को असिंचित बताकर गलत तरीके से नामांतरण कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में एसडीएम को केवल एक पद से हटाकर दूसरे पद पर बैठा दिया गया, जो कोई सजा नहीं है। विधायक जैन ने बताया कि इस घोटाले की शिकायत उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन और संबंधित विभागीय मंत्रियों से की है। यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर दर्ज नहीं होती, तो वे इसे विधानसभा में उठाएंगे और फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट की शरण लेंगे।


विधायक ने नगर पालिका पर भी गंभीर टिप्पणी करते हुए उसे "नरक पालिका" करार दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अब उनके नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए दिए गए, फिर भी अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। नगर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है, किसानों की जमीनें बेची जा रही हैं और नगर पालिका मूकदर्शक बनी हुई है।


जैन ने फर्जी एनओसी के जरिए जमीन की खरीद-फरोख्त का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि एक ही दिन में एसडीएम ने दो आदेश निकालकर दो महिलाओं, रजिस्टार और नगर पालिका के अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया। इस प्रकरण में भी लेनदेन की बात सामने आई है।


विधायक ने प्रेसवार्ता के अंत में शिवपुरी की जनता को एक खुशखबरी भी दी। उन्होंने बताया कि अब जिला अस्पताल में एक न्यूरो सर्जन की नियुक्ति हो चुकी है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, जल्द ही शहर के संजीवनी अस्पताल में भी डॉक्टर्स की पदस्थापना की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top