खनियांधाना पुलिस द्वारा 60 लीटर हाथ भट्टी की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया एवं 1000 लीटर लहान व शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं अबैध शराब की विक्री की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन  में आज दिनांक 07.05.2025 के सुबह खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम रिछाई मे विपिन खटीक के कुआ के पास नहर पर एक व्यक्ति भारी मात्रा में लाहन रख कर हाथ भट्टी की कच्ची शराब उतार रहा है तब हमराही फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम  यशपाल उर्फ एंजेट चौहान पुत्र गनपतसिह चौहान उम्र 30 साल निवासी नदनवारा थाना खनियाधाना का होना बताया शराब उतरने वाली  हाथ भट्टी के पास मे रखी प्लास्टिक की दो कट्टियों  को चैक किया तो उनमे हाथ भट्टी की बनी हुई शराब भरी हुई थी जिसमे से तीखी गंद आ रही थी जो जिसमे एक 50 लीटर व एक में 10 लीटर की प्लास्टिक की कट्टी शराब से भरी थी कुल 60 लीटर   हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी  हुई थी जिसकी  कीमत करीबन 12000 रूपये है । आरोपी यशपाल उर्फ एंजेट चौहान  से शराब बेचने व रखने के संवंध मे  लायसेंस चाहा तो अपने पास कोई बैध लायसेंस नही होना बताया तब मौके पर ही उक्त  दोनो कट्टियों को समक्ष पंचान अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट में विधिवत जप्त किया तथा 1000 लीटर लहान एवं शराब उतारने वाली भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर आरोपी यशपाल उर्फ एजेंट चौहान को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 210/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है । 

बरामद मसरुकाः-  60 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 12000 हजार रुपये एवं मौके पर ही हाथ भट्टी एवं 1000 लीटर लहान  को मौके पर ही नष्ट किया गया ।                             

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-   इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि राम सिंह भिलाला  ,आर. 781 हेमसिंह ,आर. 1073 अनूप ,आर. 316 संदीप

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top