उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई जिस पर से महोदय के द्वारा चोरी को ट्रेस कर माल मशरूका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गये बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारी देहात अपनी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल गौरिस वायो एनर्जी भूसा प्लांट ग्राम रायश्री रोड शिवपुरी पहुंचे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं टेक्नीकल साक्ष्य एकत्रित किये एवं भूसा फैक्ट्री पर काम करने वाले लोगों से बारीकी से पूछताछ की गई तो पाया कि नीरज विश्वकर्मा जो रात्री में अपने पिता धनीराम विश्वकर्मा के बदले में काम करने आया था जो रात्री में संजू चौहान के कमरे के पास देखा गया था एवं जिसके द्वारा पूर्व में प्लान्ट पर छोटी छोटी चोरियां करने के चलते दो माह पूर्व काम से निकाल दिया गया था, संदेही आरोपी नीरज विश्वकर्मा पुत्र धनीराम विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बडागांव थाना देहात शिवपुरी से सख्ती से पूछताछ की गई उसने घटना करना स्वीकार किया और चोरी किये रुपये व आभूषण को अपने गांव बडागांव के परपटा जाने वाले कच्चे रास्ते में घूरे में एक पोटली में बांधकर गाड देना बताया बाद आरोपी की निशादेही पर संपूर्ण चोरी गया मशरुका नगदी 2,50,000 रुपये व एक सोने का मंगलसूत्र, दो चांदी के चूडे, एक चांदी की पायल एवं एक सोने की लोंग, कुल मिलाकर कीमती 1,00,000 रुपये (कुल मशरुका कीमती 3,50,000 रुपये) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल एवं एक लोहे का सरिया, लोहे की छैनी को भी जप्त किया गया है आरोपी से चोरी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि संजू चौहान ने मुझे झूठा आरोप लगाकर प्लांट से निकाल दिया था और मैं दिनांक 05-06.05.25 की रात्री में अपने पिता की जगह काम करने गया था तो मैंने देखा कि संजू के कमरे का ताला लगा हुआ था और मुनीम नीरज वर्मा से पूछा तो उसने शांदी में जाना बताया, भूसा प्लांट से झूठा आरोप लगाकर निकालने की रंजिस के चलते मैंने संजू के कमरे से चोरी की और चोरी किये माल को मैने पहले प्लान्ट में भूसे में छुपा दिया था बाद सुबह अपनी मोटरसाइकिल से ले जाकर अपने गांव में घूरे में गाड दिया था।
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक रत्नेश सिंह, उनि जेबी सिंह वैस, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल एवं उनकी टीम), प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर. 570 विनय कुमार, आर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर.808 अजय शर्मा, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 511 बदन सिंह, आर.556 सचेन्द्र शर्मा, आर.897 शकील खान, आर. 699 ऋषभ करारे, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र रघुवंशी थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।