थाना देहात पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए दो नाबालिक बालिकाओ को सुरक्षित दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया

0

 


दिनांक 07.05.25 को डायल 100 पर इवेन्ट प्राप्त हुआ कि दो नाबालिक लडकी उम्र 07 साल व  उम्र 03 साल निवासी कार्या थाना तेदुआ जिला शिवपुरी की लुधावली शिवपुरी से कही गुम हो गई थी जिसका डायल 100 पर इवेन्ट प्राप्त हुआ जिस पर तत्पर्यता से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाये जा रहे ओपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम व डायल 100 के स्टॉफ द्वारा दो नाबालिक बालिकाओ को लुधावली के पास से दस्तयाव कर उनके पिता निवासी कार्या थाना तेदुआ जिला शिवपुरी को सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, प्रआर. 281 आदेश धाकड, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 1152 मधुर श्रीवास्तव, आर. 708 रणवीर शर्मा, थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top