पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड साहव व्दारा जिले में अबैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अबैध हथियार, अबैध खनन परिवहन, अपराध नियंत्रण एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड करने हेतु निर्देश दिये थे । उक्त निर्देश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले साहव एवं एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती साहव के मार्गदर्शन में दिनांक 13.5.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि माननीय जेएमएफसी प्रिया शर्मा न्यायालय शिवपुरी के आरसीटी क्र.683/20 एवं माननीय जेएमएफसी महोदया प्रत्येक्षा कुलेश न्यायालय शिवपुरी के आरसीटी क्र.24/21 में जारी स्थाई वारंटी बलवीर पुत्र नत्थू आदिवासी उम्र 27 साल निवासी ग्राम करई को आदिवासी मोहल्ला करई से गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
इनकी रही भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि अरविन्द छारी, सउनि विवेक भट्ट, प्र.आर. 372 रविन्द्र बुन्देला , आरक्षक 1064 राजेन्द्र सिंह, आर. 787 दर्शन सिंह एवं आरक्षक चालक प्रकाश अवास्या की सराहनीय भूमिका रही ।