13 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत, शादी समारोह में गए थे माता-पिता

0


 शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के आकाझिरी गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 13 वर्षीय बालक पिंकेश लोधी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पिंकेश के पिता हरपाल लोधी ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर और मवेशियों की देखरेख के लिए उन्होंने अपने बेटे पिंकेश को अकेला ही घर पर छोड़ा था। शाम करीब 6 बजे पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि पिंकेश को करंट लग गया है।


इसके बाद हरपाल ने अपने परिचित प्रमोद जैन को तत्काल घर भेजा। प्रमोद ने मौके से जानकारी दी कि पिंकेश घर में बिजली के तार की कुंडी लगाने का प्रयास कर रहा था, तभी एक तार उसके हाथ से टकरा गया, जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। घटना के कुछ ही देर बाद हरपाल भी गांव पहुंच गए और बेटे को तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


पिंकेश आकाझिरी गांव के एक स्कूल में कक्षा 6वीं का छात्र था। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top