थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा 96 लीटर अवैध देशी शराब कुल कीमती 9600 रुपये के साथ आरोपी बंटी धाकड को गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौङ के द्वारा जिले में शराब माफिया, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.05.2025 को थाना सतनवाडा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की तीन कट्टियों में शराब रखकर बेचने के लिये खूबत बाबा पुल के नीचे, एबी रोड सतनवाडा पर खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर द्वारा बताये स्थान खूबत बाबा पुल के नीचे, एबी रोड सतनवाडा पहुंचे तो एक व्यक्ति खूबत बाबा पुल के नीचे तीनों कट्टियों के साथ खडा दिखा जिसे जिसे रोककर सतनवाडा पुलिस द्वारा पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बंटी धाकड पुत्र ओमप्रकाश धाकड उम्र 35 साल निवासी ग्राम सतनवाडा खुर्द का होना बताया तीनों कट्टियों को खोलकर सूंघकर चैक किया जिसमें 96 लीटर अवैध देशी शराब कुल कीमती 9600 रुपये की रखी पाई गई जो। जिसे समक्ष पंचान जप्त किया गया। एंव आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय योगदान-उक्त कार्यवाही में एसओ सुनील सिंह राजपूत मय सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर. 674 रामनिवास गुर्जर, आर. 653 तहसीलदार गुर्जर, आर. 1164 शिवराज धाकड का सराहनीय योगदान रहा है।

सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस सुरक्षित समाज

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top