पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा बालक को शीघ्र दस्तयावी एव आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के पालन मे जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक की तलाश हेतु टीम बनाकर भेजी गई । मुखबिर तंत्र मजबूत कर बालक एवं आरोपी की तलाश की गई एवं आस पास पूछ ताछ कर मुखबिर की सूचना पर से 24 घण्टे मे अपहर्ता बालक उम्र 17 साल निवासी ग्राम सेसई सडक को आरोपी घर ग्राम रामपुर के कब्जे से दस्तयाव किया गया मौके पर आरोपी अमरजीत पुत्र मुख्तयार सिंह सिक्ख उम्र 52 साल निवासी ग्राम रामपुर थाना कोलारस 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर आज दिनाक 03.05.25 को माननीय न्यायालय पेस कर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. सौरभ तोमर , उसउनि. गुनेश्रर पैकरा , प्रआर. डैनी सिह, प्रआर. नरेश दुबे प्रआऱ.मुकेश इन्दौरिया , प्रआर.विजय कटारे, आर.नाहर सिह, आर. योगेश मांझी, आर. राहुल परिहार , की विशेष भूमिका रही ।