शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर में पिछोर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में"न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह श्रृंखला" के कार्यक्रम का शुभारम्भ 4 नवंबर सोमवार को सुबह 10:30 बजे सिविल न्यायालय परिसर पिछोर से बाइक रैली निकालकर किया गया!
इस मौके पर न्यायाधीशगण एवं सेवा समिति अध्यक्ष,अमनदीप सिंह छाबड़ा अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश, हरिओम अतलसिया अतिरिक्त जिला न्यायाधीश,सुश्री नेहा प्रजापति व्यवहार न्यायाधीश,शिवदयाल धाकड़ तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी तथा सिविल न्यायालय के अधिवक्ता गण सहित न्यायालयींन स्टाफ आदि उपस्थित था!
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया द्वारा जानकारी देते हुऐ बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील पिछोर में सिविल न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण पुलिस प्रशासन आदि के सहयोग से बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों को विविध जागरूकता से संबंधित कानूनी जानकारी आदि प्राप्त हो सके!इस संबंध में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया और यह कार्यक्रम सप्ताह भर चलेगा, जो आज 04 नवंबर से प्रारम्भ होकर 09 नवंबर तक चलेगा! जिसमें प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ गतिविधियां लोगों को जागरूक करने के लिए होगी, तथा अंतिम दिन मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा!
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट