जमीनी विवाद के चलते हमलावरों ने बाइक रोककर सिर में गोली मारी, मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल

0

 


शिवपुरी: जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम बदरवास में दिनदहाड़े पति पत्नी को जमीनी विवाद के चलते गोली मारी दी. जिसमे पति की मौके पर मौत हो गई हैं. पत्नी गंभीर घायल हैं. जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं. जहाँ उसका उपचार जारी हैं. 


जानकारी के अनुसार अमित लोधी ने बताया की मेरी दीदी सपना लोधी उम्र 21 साल जीजाजी अंकेश लोधी उम्र 25 साल के साथ बाइक पर सवार होकर ऊमरीकलां से पिछोर आ रहे थे. इसी दौरान जब वह दोपहर 3:30 बजे ग्राम बदरवास पहुँचे तो ऊमरीकलां के रहने बाले सुनील लोधी एवं उसके साथियों ने जमीनी विवाद के चलते गोली मार दी.


अंकेश लोधी के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई हैं. महिला सपना लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिसे पिछोर स्वास्थ्य केंद्र से झाँसी रेफर कर दिया हैं. मौके से आरोपी फरार हो गए हैं. पीड़ित परिवार ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top