मंदिर से लौटकर घर पहुंची ... तो बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

0

 


शिवपुरी। शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली की रहने वाली बारहवी की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने किन कारणों से फांसी लगाकर सुसाइड किया इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।


सत्य नारायण रावत की बेटी नेंनसी रावत आज सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए गई हुई थी। सुबह दस बजे के लगभग वह अपने घर पहुंची। उस वक्त उसके पिता लोडिंग वाहन पर गए हुए थे, भाई कोचिंग और मां मंदिर गई हुई थी।


नेंनसी रावत ने कोचिंग से आने के बाद घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब नेंनसी रावत की मां मंदिर से लौट कर आई तब उसे बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा की मौत का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दिया है।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top