थाना पुलिस देहात द्वारा 24 घण्टे के भीतर किया अन्धे कत्ल का खुलासा दोस्त ही निकला हत्यारा

0

  


शिवपुरी। दिनांक 24.09.24 को जिला अस्पताल शिवपुरी से सूचना मिली की आँटो चालक एक 16 वर्षीय स्कूल ड्रेस पहने हुये लडके को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में गंभीर घायल अवस्था में लेकर आये है जो अस्पताल मैं मृत हो चुका है जिसका शव मर्चुरी रुम शिवपुरी में रखवाया हुआ है इस सूचना पर मर्चुरी रुम पहुचकर ज्ञात हुआ कि उक्त शव मिलन पुत्र अनिल धाकड उम्र 15 साल ग्राम रायपुर थाना बैराड जिला शिवपुरी का है । मर्चुरी रुम पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये जहां फरियादी सुरेन्द्र पुत्र स्वं. चिरोंजीलाल धाकड उम्र 36 साल नि0 रायपुर थाना बैराड शिवपुरी ने रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 24.09.24 को समय करीब सुबह 07.30 बजे की बात है भतीजा मिलन धाकड सरस्वती विघापीठ स्कूल जाने की कहकर फतेहपुर शिवपुरी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से अकेला निकला था समय करीब 08.30 बजे जानकारी लगी की भतीजा मिलन घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है जिसके आँख के पास भौंह पर, नाक पर गंभीर चोट होकर खून निकला है जिसे हिलाने डुलाने पर कुछ नही बोल रहा था जिसे डाँक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया है  किसी व्यक्ति व्दारा मेरे भतीजे की हत्या कर बडागांव के आम रास्ते पर फैंक दिया जिससे उसकी पहचान न हो सके फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध हत्या करने व साक्ष्य छिपाने का पाया जाने से थाना देहात में अप0क्र0 382/24 धारा 103ए, 238 बी.एन.एस. का अज्ञात आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया अपराध गंभीर प्रकृति का होने से उप पुलिस महानिरीक्षक अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व्दारा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं घटना के संबंध में आसपास के लोगो से जानकारी प्राप्त की एवं अपराध गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल ही आरोपी को ज्ञात कर सतत विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी देहात टीआई जितेन्द्र मावई एवं थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी को ज्ञात करने व गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया । थाना प्रभारी कोतवाली व थाना प्रभारी देहात व्दारा ज्ञात आरोपी को ट्रेस करने हेतु पृथक-पृथक टीमें गठित की गयी एवं टीमो को कार्य विभाजन किया गया, टीमो को सीसीटीव्ही फुटेज की जानकारी, सायबर जानकारी, मृतक के दोस्तो के संबंध में जानकारी, मृतक के आने जाने वाले स्थानो की जानकारी, मृतक के घर से निकलने वाले रुट की जानकारी के लिये रवाना की गयी जो ज्ञात हुआ कि मृतक घर से निकलने के बाद महल कालोनी के पीछे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक से अकेले गया एवं महल कालोनी के पीछे से एक अन्य लडका उसकी स्कूटी पर पीछे बैठा हुआ सीसीटीव्ही फुटेज में झांसी तिराहा, गुना बायपास एवं बडोदी पर दिखायी दिया जो उक्त पीछे बैठा लडका अपनी मुँह छिपा रहा था जो शहर के लगभग 50 सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये एवं करीबन 100 लोगो से पूछताछ की गयी एवं घर से निकलने एवं घटना स्थल तक के स्थानो की कड़ी से कड़ी जोडते हुये ज्ञात हुआ कि मृतक के पीछे स्कूटी पर पीछे बैठा लडका उसका ही एक दोस्त होना एवं 16 वर्षीय नाबालिग बालक होना ज्ञात हुआ है जो उक्त लडके की तलाश शहर के विभिन्न स्थानो पर की गयी एंव उक्त विधि विरुध्द बालक की कोई जानकारी नही लगी, रातभर सतत तलाश की जाकर शहर से बाहर जाने वाले रास्तो पर सघन चैकिंग की गयी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सघन चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया, आज दिनांक 25.09.24 को विधि विरुध्द बालक के शिवपुरी शहर में होने की सूचना पर उसे अभिरक्षा में लिया गया है जिससे मृतक की इलेक्ट्रिक स्कूटी बाइक भी बरामद की गयी है एवं विधि विरुध्द बालक से हत्या करने के कारणो संबंधी विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं प्रकरण अभी विवेचनारत है प्रकरण में घटना के संबंध में छोटे से छोटे बिन्दुओं पर जानकारी एकत्रित की जाकर विवेचना की जा रही है उक्त प्रकरण की मोनिटरिंग श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा स्वंय की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः. 

                            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र मावई ,थाना प्रभारी थाना कोतवाली  निरीक्षक रोहित दुबे, उनि0 जीतबहादुर बैश्य,उनि0 सुमित शर्मा, उनि0 प्रियंका शुक्ला, सउनि0 अमृतालाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र0आर0 504 ऊदल सिंह गुर्जर, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, प्र0आर0 844 केशव सिंह, प्र0आर0 119 भूपेन्द्र सिंह तोमर, प्र0आर0 हरीकिशन यादव, आर0 265 देवेन्द्र रावत, आर0 206 भूपेन्द्र यादव, आर0 709 शिवांशु यादव , आर0 767 अजीत राजावत, आर0 631 अजय यादव, आर0 998 प्रशांत जादौन, आर0चालक रामजीलाल पाराशर की विशेष भूमिका रही ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top