अश्विनी कुमार वरुण को मिली पीएच.डी. की उपाधि

0

 


शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय, कोलारस शिवपुरी में पदस्थ अतिथि विद्वान ग्वालियर जिले के निवासी अश्विनी कुमार वरुण पिता स्व : खेमराज वरूण (एडवोकेट) को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (म.प्र.) द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उन्होने अपना शोध कार्य डॉ० राजवीर सिंह किरार प्राध्यापक अर्थशास्त्र शा.पी.जी. कॉलेज मुरैना के निर्देशन में पूर्ण किया।अश्वनी कुमार वरूण पिछले कई बर्षो से विद्यार्थियों  को अध्यापन का कार्य कराते रहे हैं। उनके बहुत विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं। इनके शोध का विषय "कृषि में तकनीकी परिवर्तन का कृषिगत विकास पर प्रभाव (ग्वालियर जिले के विशेष संदर्भ में)" रहा। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव दुबे, प्रो वाय के राय, डॉ आर.एस ठाकुर, डॉ अवधेश भदौरिया, डॉ संदीप चौरसिया, डॉ शिवानी तिवारी, डॉ रामजी दास राठौर ,  रागिनी झा,  वैदेही गौर डॉ मेघा श्रीवास्तव,  भावना जयसवाल,  अंशु जैन, कु. दीपिका झा,डॉ मनीष प्रजापति, पारस तमर एवम् अन्य स्टॉफ सदस्यों के साथ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (म.प्र.) के डीन डा. पी. एन. पाठक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. एस. के. शुक्ला पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर (म.प्र।), डा. सुधीर शर्मा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग शा. एम. एल. बी कॉलेज ग्वालियर (म.प्र.) शोधकेन्द्र मार्गदर्शक डॉ डी वी सिंह डा. शांति देव सिसोदिया विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, डा. राजेश नायक, सुशेंद्र सिंह परिहार , के. एस. कैन डी.डी. ओ. कृषि विभाग उज्जैन, मुकेश कैन (रेंजर) विदिशा (म.प्र.) डी. मधुप श्रीवास्तव, डा.प्रेम बाथम, डा. नीलेश गौतम, बड़े भाई बालकृष्ण, सुरेश चंद्र, बहन कुमोदनी धर्मपत्नी राजकुमारी कैन, बेटी, ज्योत्सना, बेटा भविष्य सिंह ने शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top