योगेश धाकड़ ने बताया कि उसके पिता महेश वर्मा को 15 सितंबर को विजय धाकड़, देवेंद्र धाकड़ और वर्षा धाकड़ ने कथित तौर पर शराब में जहर मिलाकर पिला दिया था। 19 सितंबर को ग्वालियर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक महेश वर्मा ने अपने बयान में भी इन लोगों का नाम लिया था कि उन्होंने ही उन्हें जहर दिया है।
शिकायतकर्ता योगेश के अनुसार, घटना के बाद वे सिरसौद थाना प्रभारी के पास एफआईआर दर्ज कराने गए थे, लेकिन थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने चक्काजाम किया, जिसके बाद 25 सितंबर को दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जबकि एक आरोपी पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई।
योगेश धाकड़ का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गिरफ्तारी न होने के कारण आरोपी पक्ष के लोग उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी यह भी कह रहे हैं कि 'अभी तो एक को और मारा है, अभी पूरे परिवार को और मारेंगे, तब उसके बाद जेल जाएंगे'
आज शनिवार की दोपहर 2 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे योगेश धाकड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें मामले को देखने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। योगेश ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।