पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों के विरुद्ध जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करेरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक चोरी कि एक अपाचे मोटर साइकिल लेकर गल्ला मण्डी पर बेचने के लिये खड़ा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा वताये स्थान गल्ला मण्डी के प्रागंण मंदिर के पास पहुंचे तो एक युवक अपाचे मोटर साईकिल लेकर खड़ा था जो पुलिस के वाहन के देख कर के भागने लगा जिसे घेर कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निक्की झाँ पुत्र द्वारिका प्रसाद झा उम्र 21 सालनि0 ग्राम बाँसगढ थाना करैरा हाल नि० टीला रोड करैरा का होना बताया जिसके पास एक मोटर साईकिल टीव्हीएस अपाचे इंजन क्रमांक 0E4L92228439 चैचिस नम्वर MD634KE459 L17288 विना नम्बर की मिली। शख्ती से पूछताछ करने पर कुछ दिन पहले झांसी वाजार से अजय रावत नि० ग्राम आडर के साथ चोरी करना बताया । आरोपी के कब्जे से मोटर सायकिल को विविधत जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 721/25 धारा 303(2), 317(4), 317 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी ने पूछताछ पर एक और अन्य मोटर सायकिल एच एफ डीलक्श इंजन नंबर HA11EBP9E03561 आरोपी अजय रावत नि० ग्राम आडर के साथ चोरी करना बताया मोटर सायकिल एच एफ डीलक्श को ग्राम जुझाई के जंगल से बिधिवत जप्त किया गया।
जप्त मसरुका - 02 मोटरसाइकल कीमती 1 लाख 30 हजार रूपये।
01.TVS अपाचे
इंजन नम्बर - 0E4L92228439
चैचिस नंबर - MD634KE4592L17288
02. हीरो एच एफ डीलक्श
इंजन नम्बर HA11EBP9E03561
चैचिस नंबर - MBLHAC047P9E03597-
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, उप निरी धर्मेन्द्र गुर्जर, सउनि शैलेन्द चौहान, प्रआर 589 राजेन्द्र यादव, आर रामअवतार गुर्जर, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर० 338 हरेन्द्र सिंह, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर 965 विकाश भाराद्वाज थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।