आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

 


कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों को दिए प्रभावी कार्य निर्देश


जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के चिन्हित ग्रामों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को समन्वित प्रयासों से लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर चौधरी ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान शासन की प्राथमिकता का विषय है, अतः सभी विभाग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में समयबद्ध रूप से जिला एक्शन प्लान अंतर्गत दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल योजनाओं का संकलन नहीं बल्कि यह सामाजिक न्याय और समावेशी विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे इस अभियान को मिशन मोड में संचालित करें, ताकि जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य ग्रामों में ठोस परिवर्तन दिखाई दे।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत पंचायत, आंगनवाड़ी एवं विद्यालय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। पशुपालन विभाग को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से समन्वय स्थापित कर बकरी पालन इकाइयों से लाभ देने, वहीं मत्स्य विभाग को चिन्हित ग्रामों में मछली पालन योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पेंशन योजनाएं, सौर ऊर्जा, पीएम आवास, ग्रामीण सड़क योजना, लोक सेवा गारंटी, आदिम जाति कल्याण, आयुष, कृषि विज्ञान केंद्र, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित विषयों की भी बिंदुवार समीक्षा की।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top