पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं अबैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन दिनांक 11.10.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक रवि चौहान को मुखवीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की यशपाल रावत के गोदाम के पास फोरलाईन पडोरा चौराह के पास एक व्यक्ति मुँह से केसरिया रंग की साफी बाँधे हुए एवं काले सफेद रंग की चेक शर्ट पहने हुए है जो अवैध कट्टा लिये कोई वारदात करने की नियत से खडा है सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर से पडोरा चौराहा के पास पहुँचे तो वहां पर एक व्यक्ति खडा दिखा संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकडा और उसका नाम पता-पूछा तो उसने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ डेनी पिता प्रीतम प्रसाद शर्मा उम्र 32 साल निवासी मेंदा फैक्ट्री के पास जौरी मोहल्ला मुरैना थाना सिविल लाईन जिला मुरैना का होना बताया। समक्ष पंचान उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो उसकी कमर के बांयी तरफ जीन्स के पेंट के नीचे एक 12 बोर का देशी कट्टा खुर्से हुए मिला एवं बाँये तरफ पेंट की जेब मे 02 जिन्दा कारतूस मिले । नरेन्द्र उर्फ डेनी शर्मा से 12 बोर के कट्टा रखने के सम्बंध में वैद्य लायसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया लायसैस न होने से आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमाक 386/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
निरी. रवि चौहान, उनि बबलेश कुमार, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर सिह, आर 810 निर्मल बारेला थाना कोलारस जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।