थाना सिरसौद पुलिस के द्वारा अवैध पटाखों को विक्रय के लिए ले जाते हुये 59 पैकेट कीमती 5500 रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, विस्फोटक सामाग्री पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में दिनांक 16.10.2025 को रामतलैया के पास ग्राम सिरसौद से आरोपी इरसाद खांन पुत्र बक्सी खांन उम्र 57 साल निवासी ग्राम सिरसौद थाना सिरसौद के कब्जे से अबैध रूप से बिक्रय के लिये ले जाते समय दो प्लास्टिक के कट्टों में हाथ से बने देशी छोटे बडे पटाखों के 59 पैकेट कुल कीमती 5500 रुपये के जप्त कर अपराध क्रमांक 203/25 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 कायम किया गया । 

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया , सउनि बृजपाल सिंह तोमर, प्रआर.729 बीरेन्द्र सिंह , प्रआर. 792 रविन्द्र सिनोरिया,प्रआर.657 ब्रजेन्द्र गुर्जर आर.257 मुकेश परमार, आर. 613 मनोज सिंह, आर. 216 बिक्रम सिंह ,आर. चालक 917 रमेश सिंह की अहम भूमिका रही ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top