हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक एक जनप्रतिनिधि लेकर सुनिश्चित करे गुणवत्तापूर्ण कार्यः सिंधिया
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बृहस्पतिवार को वर्चुअल माध्यम से अशोकनगर और गुना शहरों की प्लानिंग एवं सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठक की।
बैठक में दोनों शहरों के विकास से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी प्रस्तावित कार्यों के फाइनल डिजाइन, लागत और समय सीमा तय कर इन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। सिंधिया ने बैठक में कहा कि हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक-एक जनप्रतिनिधि ले ताकि सभी प्रोजेक्ट गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पूरे हो सकें।
अशोकनगर के 9 मुख्य प्रोजेक्ट्स की तय हुई रूपरेखा
बैठक में अशोकनगर के लिए नौ प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। इसमें केन्द्रीय मंत्री ने थीम रोड्स पर स्थानीय वास्तुकला और शैलियों का समावेश, दुबे हॉस्पिटल तिराहा और राजमाता चौराहा का सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
सिंधिया ने तुलसी सरोवर के पास पार्किंग और हॉकर जोन, तथा कॉबलस्टोन वॉकिंग एरिया का प्रस्ताव रखा। उन्होंने लेक फ्रंट डेवलपमेंट में चंदेरी पत्थर व आधुनिक लाइटिंग के प्रयोग पर बल दिया और कहा कि तुलसी सरोवर एक महत्वपूर्ण पर्यटन आकर्षण केन्द्र बनना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने सरोवर पर हनुमान जी की मूर्ति पर विशेष चर्चा की। इस मूर्ति से अशोकनगर का पर्यटन नए आयाम स्थापित करेगा और देशभर में इसे पहचान मिलेगी।
शहर में लगेगी बापू की प्रतिमा
समीक्षा बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने यातायात सुधार के लिए सेन चौराहे पर ऑटो जोन, पर्यटक आकर्षण संकेत, और गुना रोड, इसागढ़, विदिशा रोड व चंदेरी रोड पर थीम गेट बनाने की बात कही। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा और छतरी बनाने के सुझाव दिए गए।
गुना के सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
समीक्षा बैठक में गुना के लिए सात प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। सिंधिया ने बीस भुजैया गेट्स का रीडिज़ाइन, माधव वाटिका पार्क के विकास और पूरे शहर में 5 सेल्फी प्वाइंट्स के नवीनीकरण, तथा सिटी चौराहे का सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्री ने गुना रोड चौड़ीकरण, हर 200 मीटर पर पार्किंग स्पेस, और ऑक्सीजन पार्क के विकास पर बल दिया। टेकरी सरकार मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण में ग्वालियर, शिवपुरी और चंदेरी स्टोन का उपयोग करने और नई बेंच लगाने के निर्देश दिए। सिंधिया ने कहा कि इस सौंदर्यीकरण कार्य से गुना शहर की खूबसूरती नई ऊंचाईयों को स्पर्श करेगी एवं पर्यटन के साथ साथ क्षेत्र में स्थानीय रोजगार में भी बढ़ावा होगा।
ट्रैफिक मूवमेंट में सुधार के लिए तय हो स्पष्ट डेडलाइनः सिंधिया
बैठक में क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन और नगर वन विकास पर गहन चर्चा हुई। सिंधिया ने गुनिया नदी में 400 से अधिक अतिक्रमण हटाकर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए और साथ ही गुनिया नदी में मोटरबोट जैसी पर्यटन सुविधाएं स्थापित करने भी प्रस्ताव दिया ताकि गुनिया नदी पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया जाए और ट्रैफिक मूवमेंट सुधार के लिए स्पष्ट डेडलाइन तय की जाए।
सिंधिया ने निर्देश दिया कि हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक-एक जनप्रतिनिधि को सौंपी जाए ताकि प्रगति की निगरानी पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्मार्ट भारत के संकल्प से प्रेरित होकर, मेरा लक्ष्य है कि अशोकनगर और गुना दोनों ही शहर बेहतर, सुविधाजनक और सुव्यवस्थित बनें। यह केवल वर्तमान का विकास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुनहरे भविष्य की नींव है।