शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के डोंगर-भरका रोड़ पर रविवार की शाम एक युवक बाइक सहित पुलिया में बह गया था। जिसका शव आज सोमवार की सुबह झाड़ियों से मिला है। पुलिस शव को मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए लेकर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज घोसीपुरा निवासी फरदीन खान पुत्र पप्पन खान कल रविवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ भरका स्थित झरने पर पिकनिक मनाने गया था। शाम करीब साढ़े 5 बजे वह डोंगर रोड़ से गुजर रहे थे। तभी पुलिया पर फरदीन बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी सूचना सतनवाडा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सतनवाड़ा थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रात भर फरदीन की तलाश में जुटी रही। वही आज सोमवार की सुबह फरदीन का शव झाड़ियों में मिला है। पुलिस फरदीन के शव को सुबह 7 बजे पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची है। जहां उसका आज पीएम कराया जाएगा।