शिवपुरी में बेमौसम बारिश से तबाही, विधायक जैन ने किया दौरा; राजस्व अधिकारियों को दिए सर्वे के निर्देश

0


 शिवपुरी: विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण जिले के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी संबंध में शनिवार को शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने ख्यावदाकला, करमांजकला, करमाजखुर्द, लोहादेवी, शंकरपुर, तिघरी, गढ़ीबरोठ और बिची जैसे गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया।

विधायक जैन ने किसानों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल फसल नुकसान का सर्वे करने और रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।

इस मौके पर विधायक जैन ने कहा, "किसानों के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम किसानों को इस मुश्किल घड़ी में अकेला नहीं छोड़ेंगे।" उन्होंने बताया कि वे जल्द ही सर्वे रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे ताकि किसानों को शीघ्र राहत मिल सके। किसानों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top