थाना सीहोर मे दिनांक 25.06.2025 को फरियादिया ने अपने साथ गलत काम (बलात्कार) की रिपोर्ट पर से थाना सीहोर पर अपराध क्रमांक 106/25 धारा 64, 8, 127(4), 351(3), 3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिव नारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सीहोर उनि विवेक यादव द्वारा टीम तैयार कर आरोपी की तलाश करते हुए दिनांक 01.08.2025 को आरोपी सलमान खाँन पिता रहीश खाँन उम्र 23 साल निवासी मिहाबरा थाना सीहोर को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना मे प्रयुक्त फोर व्हीलर गाडी क्रमांक एमपी 07 जेडजेड 7589 को जप्त किया गया है बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
सराहनीय कार्यवाही :- उनि विवेक यादव, प्र. आर. 821 बेताल सिह गुर्जर, आर.332 देवेन्द्र परिहार, आर.36 धर्मेन्द्र शर्मा, आर.523 बृजेश माहोर, आर. 1133 पवन रावत आर.906 सतेन्द्र रावत आर. 1122 भारत बघेल की सराहनीय भूमिका रही।