बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फिर सामने आया सिख समाज 48 परिवारों को प्रदान की 7 लाख रुपये की मदद

0


 कोलारस-पिछले दिनों आसमानी कहर के कारण कोलारस में बाढ़ की चपेट में आए परिवारों को वर्तमान में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। ऐसे में समाज के आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को उनकी सहायता के लिए आगे आने की जरूरत है। इसी का उदाहरण पेश करते हुए कोलारस गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा यह राशि एकत्रित  कर प्रारंभिक तौर पर 48 परिवारों को आज सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है, ताकि वह मुसीबत की इस घड़ी से कुछ हद तक लड़ सकें। सिख समाज के लोगों ने यह राशि भडौता,साखनोर और के बाढ़ पीड़ित लोगों को यह राशि प्रदान की

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top