कोलारस . विगत दिवस भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर भाजपा नेता,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने स्वामी विवेकानंद व एजिंल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मां भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में शिवहरे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था और देश को आजादी दिलाने के लिए कई महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया था,स्वतंत्रता दिवस हम उन्हें याद करते हैं और स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। कार्यक्रम में नन्हे - मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह , मंडल उपाध्यक्ष देश पाल सिंह राजावत,मंडल महामंत्री दीपक जैन,महामंत्री नवल सिंह सोलंकी,पार्षद संदीप चंदेल,आदि भार्गव सहित स्कूल के प्राचार्य यशवंत श्रीवास्तव,संतोष पांडे , स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।