शिवपुरी को डायल-112 के 25 नए वाहन मिलेः 13 स्कॉर्पियो और 12 बोलेरो नियो थानों में होंगी तैनात, कल वितरण

0

 


शिवपुरी जिले में पुलिस आपातकालीन सेवाओं को मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भोपाल से रवाना किए गए डायल-112 के 25 नए वाहन रविवार को शिवपुरी पहुंच गए। इनमें 13 स्कॉर्पियो और 12 बोलेरो नियो शामिल हैं।


वाहनों का काफिला बदरवास और कोलारस कस्बों से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। मार्ग में सायरन बजाते इन वाहनों ने नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिया। कल (सोमवार) पुलिस विभाग जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस दौरान वाहनों का औपचारिक वितरण किया जाएगा। इसके बाद वाहनों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा।


मध्यप्रदेश में पहले डायल-100 के नाम से चल रही यह सेवा अब डायल-112 के रूप में उपलब्ध होगी। नई व्यवस्था में एक ही नंबर पर पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और महिला हेल्पलाइन की सेवाएं मिलेंगी। यह कदम आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top