1. सर्वप्रथम मंदिर की 10 लोगो की समिति बनाई गई, जिसमें ममोनी गांव के पांच ग्रामीण, फेरन सिंह गुर्जर, शैतान सिंह गुर्जर, कोक सिंह गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, व रजक समाज से अशोक रजक, बच्चू राम रजक, रामेश्वर रजक, दीपक रजक, रामू रजक,दामोदर रजक, शामिल किए गए है
2. मंदिर पर सीसीटीवी फुटेज लगाए जाएंगे जो मंदिर की सुरक्षा को बढ़ाएंगे, साथ ही मंदिर की छत पर सोलर ऊर्जा की प्लेट लगाई जाएगी जिससे मंदिर के सीसीटीवी कैमरे मैनेज किए जाएंगे, साथ ही मंदिर पर लाइट की व्यवस्था भी हो सकेगी
3. मंदिर पर करीब दो क्वांटल वजन की एक दान पेटी रखी जाएगी, जिसमें मंदिर में आने वाले भक्तों से डायरेक्ट नगद दान, दान पेटी में ही डलवाया जाएगा, पुजारी नगद दान अपने हाथों में नहीं ले सकेगा, अगर पुजारी नगद दान अपने हाथों में लेते हुए कैमरे में कैद होता है तो उसे मंदिर से हटकर नया पुजारी सर्व समिति के द्वारा रखा जाएगा
4. मंदिर के अंदर व मंदिर के बाहर पेंटर द्वारा साफ शब्दों में नगद दान पेटी में डालने का संदेश चस्पा किया जाएगा
5. मंदिर की पेटी में तीन ताले लगाए जाएंगे जिनकी दो चाबी ममोनी गांव के पांच पंचों के पास व एक चाबी रजक समाज के पास रहेगी प्रत्येक माह की 5 तारीख को समिति के सभी लोग मंदिर पर एकत्रित होंगे और मंदिर की दान पेटी को खोलेंगे, दान पेटी में से ₹9000 पुजारी की सैलरी दी जाएगी,बाकी पैसा समिति के खाते में जमा होगा जिससे आगे सर्व समिति की सहमति से बाबा के मंदिर पर निर्माण कार्य होगा
6. पंचों ने निर्णय कर अभी पूजा अर्चना करने के लिए एक पुजारी को रखा गया है जिसे प्रति महा ₹9000 सैलरी दी जाएगी, इसके अलावा पुजारी मंदिर से कोई भी चीज अपने घर नहीं ले जाएगा यह भी निर्णय लिया गया है की अगर पुजारी पंचायत के व रजक समाज के निर्णय को नहीं मानता है तो पंचायत द्वारा उसे हटाकर किसी अन्य पुजारी को रखा जाएगा जिसे भी ₹9000 की सैलरी दीं जाएगी
7. मंदिर में पूजा अर्चना करने वाला पुजारी मंदिर में शराब का सेवन नहीं करेगा अगर वह ऐसा करता है तो उसे समिति द्वारा हटा दिया जाएगा
8. पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर पुजारी पंचायत के इन सभी निर्णय को नहीं मानता है तो उसे मंदिर से हटा दिया जाएगा और किसी दूसरे पुजारी को सर्व सहमति से बिठाया जाएगा
"पंचायत के इस फैसले को ममोनी गांव के ग्रामीण, बद्दखेड़ी गांव के ग्रामीण और पंचो व रजक समाज के पांचों द्वारा मंदिर पर सर्व दलीय बैठक कर लिया गया है यह सभी नियम उस दिन से लागू हो जाएंगे जिस दिन से समिति के द्वारा सीसीटीवी कैमरे और सौर ऊर्जा प्लेट व मंदिर में पेटी लगवा दी जाएगी, इस बैठक में ग्रामीणों के अलावा रजक समाज के गुना अशोकनगर भिंड ग्वालियर डबरा व शिवपुरी के लोग शामिल हुए थे