शिवपुरी सायबर सेल टीम द्वारा फरियादी हरविलास जाटव के क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड की गई राशि (करीबन) 2.15/- लाख रुपये को तुरंत कार्यवाही करते हुये फ्रॉड की गयी राशि फरियादी को वापस करायी है

0


 दिनांक 12.06.2025 को शिकायतकर्ता हरविलास जाटव निवासी करैरा शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोकाधडी कर मेरे क्रेडिट कार्ड से 212630/- रूपये फ्रॉड कर लिये है। । 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है अतः दिये गये निर्देशो के पालन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 12.06.2025 को शिकायतकर्ता हरविलास जाटव निवासी करैरा शिवपुरी निवासी शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोकाधडी कर मेरे क्रेडिट कार्ड से 212630/- रूपये निकाल लिये है,पर तुरंत विधिक कार्यवाही कर फरियादी के आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के क्रेडिट से फ्रॉड कर निकाली गई राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उक्त आई.सी.आई.सी.आई. बैक से से संम्पर्क कर संबंधित क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा लिया गया । तत्पश्चात सम्बंधित से संम्पर्क कर 212630/- रूपये आवेदक को वापस कराये गये । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

सरानीहय भूमिका- सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. आलोक व्यास, आर. मानवेन्द्र गुर्जर

सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है-

➡ AEPS के माध्यम से हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिये सभी लोग MY ADHAR APP का उपयोग कर अपने BIOMATRIC LOCK करे ।

➡ फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। 

➡ किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी   किसी के साथ सांझा ना करें।

➡ अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।

➡ अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।

➡ ओटीपी साझा न करें।

नोट- सायबर क्राईम  संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 704912706 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर दे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top