पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में शराब माफिया, अवैध मादक पदार्थ, अबैध हथियार के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 13.08.25 को थाना बदरवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम ईश्वरी पुल रावसार रोड के पास आरोपी जितेन्द्र पुत्र अमोल सिंह आदिवासी उम्र 24 साल निवासी पिपरोदा थाना केंट जिला गुना हाल रेजाघाट थाना बदरवास के कब्जे से अबैध 315 बोर का देशी कट्टा एव 315 बोर का 01 जिंदा राउण्ड को जप्त कर आरोपी जितेन्द्र आदिवासी के विरूध्द थाना बदरवास मे अपराध क्र.230/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
इनकी रही सरायनीय भूमिका- निरी. विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि जगदाश पारासर, सउनि राकेश शिवहरे,सउनि गोपाल, आर सदन सिंह, आर दीपक शर्मा सैनिक अंकेश थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।