संजय कॉलोनी में गरीब पीड़ित परिवार का घर शासन प्रसासन एवम न्याय पालिका के द्वारा प्रधनमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने मकान को तोड़ दिया गया गरीब असहाय परिवार बाहर पड़ा हुआ है उस परिवार से मिलने पहुंचे वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जाक्स मननीय कमल किशोर कोडे ,वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर कोडे ने जब पीड़ित गरीव महिला एवं उनकी 2 बेटी बेटा जो रोड पर अंधेरे में बैठे है भूखे प्यासे तो परिबार की हालत देख कमल किशोर कोडे जी की आंखे नम हो गई और उन्होंने 11000 ग्यारह हजार रु की राशि बतौर सहायता के लिए दी साथ ही पीड़ित परिवारको ये विश्वाश दिलाया कि आपके साथ हर परेशानी में सहयोग करेंगे चाहे शुप्रिमकोर्ट तक क्यो न जाना पड़े
कोडे जी एवम उनके साथी सोनू कोडे मनीष मन सत्य लेख समाचार पत्र की टीम दिनेश जोराठी अध्यक्ष भीम आर्मी अशोक अग्रवाल जी वरिष्ठ पत्रकार और अन्य साथी उपश्थित थे सभी ने हर सम्भब मदद करने का विश्वास दिलाया